बिलासपुर सदर एसडीएम आईएएस अभिषेक कुमार गर्ग बिलासपुर:हिमाचल सरकार प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को शुरू करने के लिए पूरी तैयारी में है. इसी कड़ी में बिलासपुर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बिलासपुर जिले के फोरलेन स्थानों सहित शहर के कई अन्य स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने को लेकर प्लान तैयार किया गया है. जिसको लेकर प्रशासन की ओर से सरकार को प्रस्ताव भेज गया है.
खबर की पुष्टि करते हुए बिलासपुर सदर एसडीएम आईएएस अभिषेक कुमार गर्ग ने बताया कि एक मास्टर प्लान तैयार करके इस योजना को तैयार किया जा रहा है. जिसको लेकर कुछ दिन पहले शहर के विभिन्न स्थानों व फोरलेन स्थान मंडी भराड़ी का विजिट किया गया. जिसके बाद प्रशासन की ओर से स्थान चिन्हित किए गए है. जिसमें मंडी भराड़ी ब्रिज के पास, एम्स कोठीपुरा, एचआरटीसी कॉलोनी सहित उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर को चिन्हित किया गया है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला प्रशासन के पास भी जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल आने वाले हैं. जिसके लिए यह चार्जिंग स्टेशन काफी महत्वपूर्ण है.
बिलासपुर सदर एसडीएम आईएएस अभिषेक कुमार गर्ग इन व्हीकल से न केवल प्रशासन को पैसे की बजत होगी, बल्कि पर्यावरण के लिए भी यह काफी फायदेमंद रहेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन स्थानों में प्रशासन को एक सबसे बड़ा फायदा यह रहने वाला है कि जो भी यह स्टेशन लगने वाले है वह सारी जमीन पीडब्लयूडी विभाग के अधीन है. ऐसे में यह स्टेशन स्थापित करने के लिए ज्यादा समय नहीं लगेगा. क्योंकि अगर यह जगह वन विभाग के अधीन होती तो इस कार्य के लिए अनुमति के लिए लंबा समय लग सकता था. आपको यह भी बता दें कि इस तरह से आधुनिक स्टेशन पहली बार बिलासपुर जिले में स्थापित होने जा रहे है. बिलासपुर जिले में इससे पहले किसी भी स्थान पर यह स्थापित नहीं थे.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन की राइड की गई थी. जिसके बाद उन्होंने पूरे प्रदेश में इन वाहनों को शुरू करने का प्लान तैयार भी किया. वहीं, जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि प्रदेश के हर सरकारी दफ्तर में इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को लाने की सरकार तैयारी कर रही है. जिसके चलते पूरे प्रदेश में स्थान चिन्हित करने की तैयार चल पड़ी है.
ये भी पढ़ें-जनहित में होगा केंद्र का बजट, सीमेंट विवाद का भी सरकार गंभीरता से निकाले हल: जयराम ठाकुर