हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आशा कार्यकर्ता संघ खंड झंडुत्ता के चुनाव संपन्न, मांगों और समस्याओं पर भी हुई चर्चा - आशा कार्यकर्ताएं हिमाचल

चुनाव में आशा कार्यकर्ता संघ खंड झंडुत्ता से गयात्री नड्डा को प्रधान, अंजना कुमारी वरिष्ठ उप प्रधान, सुषमा कुमारी उपप्रधान, रामकली महासचिव , पूजा देवी सहसचिव, पूनम कुमारी कोषध्यक्ष, वीना देवी मुख्य सलाहकार, रेखा देवी प्रैस सचिव, संतोष कुमार,विजय कुमारी व रीता देवी संगठन सचिव चुनी गई.

Elections for Asha Workers Sangh

By

Published : Oct 7, 2019, 7:45 AM IST

बिलासपुरः आशा कार्यकर्ता संघ खंड झंडुत्ता के चुनाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडुत्ता में आशा कार्यकर्ता संघ जिला बिलासपुर की प्रधान वीना धीमान की अध्यक्षता में सम्पन हो गए हैं. आम आधिवेशन में खंड झंडुत्ता की आशा कार्यकर्ताओं की मांगों और समस्याओं के बारे में चर्चा हुई.

जिला प्रधान ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि खंड चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आशा कार्यकर्ताओं की मांगों और समस्याओ का समाधान करवाया जाएगा. बाद में खंड झंडुत्ता के चुनाव चुनाव अधिकारी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ घुमारवीं के प्रधान सुरेश चन्देल व उप चुनाव अधिकारी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ घुमारवीं के उपप्रधान संजीव शर्मा की अध्यक्षता में चुनाव सर्वसम्मति से पारित हुए.

आशा कार्यकर्ता संघ खंड झंडुत्ता.

चुनाव में गयात्री नड्डा को प्रधान, अंजना कुमारी वरिष्ठ उप प्रधान, सुषमा कुमारी उपप्रधान, रामकली महासचिव , पूजा देवी सहसचिव, पूनम कुमारी कोषध्यक्ष, वीना देवी मुख्य सलाहकार, रेखा देवी प्रैस सचिव, संतोष कुमार,विजय कुमारी व रीता देवी संगठन सचिव चुनी गई.

इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ हिमाचल प्रदेश के संगठन सचिव व स्वास्थ्य शिक्षक झंडुत्ता रमेश चन्देल, आशा कार्यकर्ता संघ जिला प्रधान वीना धीमान, जिला की सचिव संजु सांख्यान, आशा कार्यकर्ता संघ घुमारवीं की प्रैस सचिव रेखा देवी , नीलम कुमारी भी उपस्थित रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details