बिलासपुरः आशा कार्यकर्ता संघ खंड झंडुत्ता के चुनाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडुत्ता में आशा कार्यकर्ता संघ जिला बिलासपुर की प्रधान वीना धीमान की अध्यक्षता में सम्पन हो गए हैं. आम आधिवेशन में खंड झंडुत्ता की आशा कार्यकर्ताओं की मांगों और समस्याओं के बारे में चर्चा हुई.
जिला प्रधान ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि खंड चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आशा कार्यकर्ताओं की मांगों और समस्याओ का समाधान करवाया जाएगा. बाद में खंड झंडुत्ता के चुनाव चुनाव अधिकारी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ घुमारवीं के प्रधान सुरेश चन्देल व उप चुनाव अधिकारी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ घुमारवीं के उपप्रधान संजीव शर्मा की अध्यक्षता में चुनाव सर्वसम्मति से पारित हुए.