हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग की टीम ने जुखाला स्कूल का किया औचक  निरीक्षण, बच्चों में आईक्यू की कमी - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला

शिक्षा विभाग की निरीक्षण टीम ने स्कूल की डायरी व अन्य कार्यो में काफी खामियां पाई है. जिसको लेकर उन्होंने जमकर अध्यापकों की क्लास भी लगाई. टीम ने इन सारी खामियों को 1 सप्ताह के भीतर पूरा करने के भी आदेश जारी किए हैं.

जुखाला स्कूल में शिक्षा विभाग की निरीक्षण टीम ने अधिकारियों की लगाई क्लास

By

Published : Nov 1, 2019, 1:46 PM IST

बिलासपुर: शिक्षा विभाग की निरीक्षण टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्कूल डायरी व अन्य कार्यों में काफी खामियां पाई गई हैं. कमियों को लेकर टीम ने अध्यापकों की क्लास भी लगाई.

टीम ने निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ बातचीत भी की. बातचीत में टीम ने पाया कि छात्रों में आईक्यू जैसे सामान्य ज्ञान की कमी है. स्कूल में गुणात्मक शिक्षा पर भी कम ध्यान दिया जा रहा है. टीम ने शिक्षकों को आदेश जारी करते हुए कहा कि बच्चों को और बेहतर तरीके से पढ़ाई करवाई जाई, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में इन बच्चों का अग्रिम विकास हो सके.

वीडियो

वहीं, निरीक्षण टीम ने इन सारी खामियों को 1 सप्ताह के भीतर पूरा करने के भी आदेश जारी किए हैं. आदेश में साफ जाहिर किया गया है कि 1 सप्ताह के भीतर इन सारी खामियों की रिपोर्ट शिक्षा विभाग बिलासपुर कार्यालय में दर्ज करवाएं.

बता दें कि शिक्षा विभाग के निरीक्षण टीम समय-समय पर जिला के स्कूलों में औचक निरीक्षण करते आ रही है. जिसके चलते अगर किसी स्थान पर खामियां पाई जाती है, तो स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई भी यह विंग करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details