हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वार्षिक परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी, नकल पर नकेल कसने के लिए गठित की कमेटी - Education department

वार्षिक परीक्षाओं को लेकर एसडीएम और शिक्षा विभाग के कमेटी गठित की है. जिला के चार एसडीएम सहित शिक्षा विभाग की टीम नकल पर नकेल कसेगी.

Education department
वार्षिक परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी

By

Published : Feb 27, 2020, 2:50 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश के स्कूलों में मार्च से शुरू होने जा रही वार्षिक परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. शिक्षा विभाग ने उपमंडल स्तर पर एक विशेष उड़नदस्ता टीम का गठन किया है. विभाग में सभी उपमंडलों में एक वरिष्ठ प्रधानाचार्य, एक प्रवक्ता, एक टीजीटी और सीएंडवी शिक्षकों को मिलाकर एक टीम का गठन किया है.

वीडियो.

यह टीम वार्षिक परीक्षाओं के दौरान पूरे उपमंडल के विभिन्न स्कूलों में औचक निरीक्षण करेंगी. शिक्षा बोर्ड ने पहले ही प्रदेश के सभी एसडीएम की अगुवाई में नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता टीमों का गठन किया है. शिक्षा विभाग की टीम भी संबंधित एसडीएम को रिपोर्ट करेगी. इसके अलावा बोर्ड की ओर से जिला में एक टीम भेजी जाएगी.

वहीं, माध्यमिक स्कूलों की वार्षिक परीक्षाओं के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से भी गठन किया गया है. स्कूलों में परीक्षा के दौरान ओचक निरीक्षण करेगी. मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में शिक्षा विभाग की ओर से 114 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 111 सरकारी व 3 निजी स्कूल शामिल है.

इन सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों के साथ अटैच किया गया है. वहीं, अगर किसी केंद्र में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही पाई जाती है तो शिक्षा बोर्ड सहित विभाग सीसीटीवी कैमरे फुटेच के आधार पर कार्रवाई भी कर सकता है. वहीं, मार्च से शुरू होने जा रही वार्षिक परीक्षाओं को लेकर विभाग ने इस सभी केंद्रों का निरीक्षण भी कर लिया है.

साथ ही यह सारे केंद्र विभाग के मानकों को पूरा कर रहे है. वहीं, उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश चंद मान ने कहा कि जारी आदेशानुसार विभाग ने उड़न दस्तों की टीम का गठन कर लिया है. इसके साथ ही जिला में चार एसडीएम लेवल की कमेटी भी गठित की गई है. घुमारवीं, बिलासपुर, झंडुत्ता और नैना देवी क्षेत्रों में एसडीएम भी स्कूलों में परीक्षा के दौरान निरीक्षण कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:देखिए गाय के गोबर से बने शगुन कार्ड और चप्पल, पहनने से कई रोगों के ठीक होने का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details