बिलासपुर: प्रदेश के स्कूलों में मार्च से शुरू होने जा रही वार्षिक परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. शिक्षा विभाग ने उपमंडल स्तर पर एक विशेष उड़नदस्ता टीम का गठन किया है. विभाग में सभी उपमंडलों में एक वरिष्ठ प्रधानाचार्य, एक प्रवक्ता, एक टीजीटी और सीएंडवी शिक्षकों को मिलाकर एक टीम का गठन किया है.
यह टीम वार्षिक परीक्षाओं के दौरान पूरे उपमंडल के विभिन्न स्कूलों में औचक निरीक्षण करेंगी. शिक्षा बोर्ड ने पहले ही प्रदेश के सभी एसडीएम की अगुवाई में नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता टीमों का गठन किया है. शिक्षा विभाग की टीम भी संबंधित एसडीएम को रिपोर्ट करेगी. इसके अलावा बोर्ड की ओर से जिला में एक टीम भेजी जाएगी.
वहीं, माध्यमिक स्कूलों की वार्षिक परीक्षाओं के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से भी गठन किया गया है. स्कूलों में परीक्षा के दौरान ओचक निरीक्षण करेगी. मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में शिक्षा विभाग की ओर से 114 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 111 सरकारी व 3 निजी स्कूल शामिल है.