बिलासपुर: डीएसपी हेड क्वार्टर संजय शर्मा ने आज हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी क्षेत्र का दौरा किया और कानून व्यवस्था व कोविड-19 महामारी के चलते औचक निरीक्षण भी किया.
डीएसपी ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
इस दौरान डीएसपी संजय शर्मा ने जहां पर मंदिर क्षेत्र का दौरा किया और जिन श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे व उन्हें मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया गया. इसके अलावा उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और कोविड-19 महामारी के दौरान सभी प्रकार की सावधानियां बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगर लोग इस दौरान पुलिस का सहयोग नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.