हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीएसपी संजय शर्मा ने किया नैना देवी मंदिर का निरीक्षण, दिए ये निर्देश - हिमाचल प्रदेश हिन्दी न्यूज

डीएसपी हेड क्वार्टर संजय शर्मा ने आज हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी क्षेत्र का दौरा किया और कानून व्यवस्था व कोविड-19 महामारी के चलते औचक निरीक्षण भी किया. साथ में उन्होंने मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टैंसिंग के बारे में जागरूक किया गया.

डीएसपी संजय शर्मा हवन कुंड में आहुति देते
फोटो

By

Published : Dec 9, 2020, 5:29 PM IST

बिलासपुर: डीएसपी हेड क्वार्टर संजय शर्मा ने आज हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी क्षेत्र का दौरा किया और कानून व्यवस्था व कोविड-19 महामारी के चलते औचक निरीक्षण भी किया.

डीएसपी ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

इस दौरान डीएसपी संजय शर्मा ने जहां पर मंदिर क्षेत्र का दौरा किया और जिन श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे व उन्हें मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया गया. इसके अलावा उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और कोविड-19 महामारी के दौरान सभी प्रकार की सावधानियां बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगर लोग इस दौरान पुलिस का सहयोग नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

संजय शर्मा ने कहा कि पुलिस समय-समय पर लोगों के चालान भी काटती है और मास्क लगाने के लिए उन्हें प्रेरित करती रहती है, ताकि कोविड-19 महामारी के इस दौर में सभी स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें साथ ही साथ सरकार के आदेशों की पालना भी हो सके. इसके साथ उन्होंने नैणा देवी माता का आशीर्वाद लिया और हवन कुंड में आहुति डाली.

ये भी पढ़ें:शहीद की गर्भवती पत्नी ने वीडियो कॉल से किए पति के अंतिम दर्शन, सुबाथू में हुआ अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details