बिलासपुर: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन फील्ड पर उतर कर जायजा ले रहा है. इसी कड़ी में वीरवार शाम के समय बिलासपुर शहर की गुरुदारा मार्केट में डीएसपी हेडक्वाटर संजय शर्मा और एसडीएम रामेश्वर शर्मा ने औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए. उन्होंने पूरे मार्किट का पैदल मार्च करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित फेस मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया.
इस दौरान बिलासपुर शहर की गुरुद्वारा मार्केट के पास एक दुकानदार बिना मास्क के सामान बेच रहा था. जिसके चलते मौके पर ही पुलिस ने उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका एक हजार का चालान भी किया है. इसी के साथ गांधी मार्केट में भी मोबाइल शाॅप के दुकानदार का चालान भी किया है.
कोविड नियमों को तोड़ने वालों से वसूले 3 लाख
डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि बिलासपुर पुलिस सहित जिला प्रशासन का प्रतिदिन यह अभियान शुरू हो गया है. सुबह और शाम कभी भी प्रशासन की टीम मार्केट में आ सकती हैं. साथ ही लोगों सहित दुकानदारों का औचक निरीक्षण करेगी. अगर कोई भी व्यक्ति नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में अभी तक पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अधिक चालान किए हुए हैं. अभी तक जिला पुलिस ने तीन लाख रुपये से चालान से वसूला है.