हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: DSP-SDM ने सड़कों पर उतरकर जांची व्यवस्थाएं, मास्क न पहनने वालों के काटे चालान - DSP bilaspur news

वीरवार शाम के समय बिलासपुर शहर की गुरुदारा मार्किट में डीएसपी हैडक्वाटर संजय शर्मा और एसडीएम रामेश्वर शर्मा ने औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए. उन्होंने पूरे मार्केट का पैदल मार्च करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित फेस मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया.

SP DSP bilaspur
SP DSP bilaspur

By

Published : Dec 3, 2020, 10:10 PM IST

बिलासपुर: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन फील्ड पर उतर कर जायजा ले रहा है. इसी कड़ी में वीरवार शाम के समय बिलासपुर शहर की गुरुदारा मार्केट में डीएसपी हेडक्वाटर संजय शर्मा और एसडीएम रामेश्वर शर्मा ने औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए. उन्होंने पूरे मार्किट का पैदल मार्च करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित फेस मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया.

इस दौरान बिलासपुर शहर की गुरुद्वारा मार्केट के पास एक दुकानदार बिना मास्क के सामान बेच रहा था. जिसके चलते मौके पर ही पुलिस ने उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका एक हजार का चालान भी किया है. इसी के साथ गांधी मार्केट में भी मोबाइल शाॅप के दुकानदार का चालान भी किया है.

वीडियो.

कोविड नियमों को तोड़ने वालों से वसूले 3 लाख

डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि बिलासपुर पुलिस सहित जिला प्रशासन का प्रतिदिन यह अभियान शुरू हो गया है. सुबह और शाम कभी भी प्रशासन की टीम मार्केट में आ सकती हैं. साथ ही लोगों सहित दुकानदारों का औचक निरीक्षण करेगी. अगर कोई भी व्यक्ति नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में अभी तक पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अधिक चालान किए हुए हैं. अभी तक जिला पुलिस ने तीन लाख रुपये से चालान से वसूला है.

बुजुर्गों का रखें खास ख्याल

बिलासपुर एसडीएम रामेश्वर शर्मा ने बताया कि इस वक्त सबसे ज्यादा बचाव 60 वर्ष की उम्र के बुजुर्गों का करना है क्योंकि बुजुर्गाें के लिए यह बीमारी जानलेवा साबित हो रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने घरों में बुजुर्गाें का बचाव करें और उन्हें भीड़ के इलाके में जाने से रोकें.

पढ़ें:प्रदेश में 28,430 बच्चों ने करवाया प्री-प्राइमरी कक्षाओं में ऑनलाइन पंजीकरण

पढ़ें:महाशय धर्मपाल गुलाटी की सफलता की कहानी, MDH के ऐड बनाने वाले परमेश चड्ढा की जुबानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details