हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में पूरा हुआ कोविड वैक्सीनेशन का किया ड्राइ रन, तीन चरणों में लगाई जाएगी वैक्सीन

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में वैक्सीनेशन को लेकर तमाम तैयारियां शुरू हो गई हैं. क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कोविड वैक्सीनेशन का डाइ रन किया गया.

By

Published : Jan 8, 2021, 4:03 PM IST

dry run of covid vaccination
dry run of covid vaccination

बिलासपुरःलंबे इंतजार के बाद देश में कोरोना वैक्सीन को आपात प्रयोग की मंजूरी मिल गई है. ऐसे में देश के विभिन्न राज्य तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भी तमाम तैयारियां शुरू हो गई हैं. क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कोविड वैक्सीनेशन का डाई रन किया गया.

इसमें 25 स्वास्थ्य कर्मचारियों को डमी वैक्सीन लगाई गई. कोविड वैक्सीनेशन जिला के तीन सेंटरों में किया गया जिसमें जिला अस्पताल, घुमारवीं सहित मार्केडेंय अस्पताल शामिल हैं.

एप में रिकॉर्ड होगा डाटा

बिलासपुर के एमओएच डाॅ. परविंद्र सिंह ने बताया कि वैक्सीन के प्रयोग के लिए एक दिन पहले ही फोन पर मैसेज आएगा. इसमें का समय और स्थान बताया जाएगा. आने वाले समय में एप के माध्यम डाटा रिकॉर्ड किया जाएगा. ऑनलाइन रजिस्टर होने के बाद फोन पर मैसेज के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.

वीडियो.

तीन चरणों में लगाई जाएगी वैक्सीन

बिलासपुर एमओएच डाॅ. परविंद्र सिंह ने कि वैक्सीन शुरूआती दौर में तीन चरणों में लगाई जाएगी. इसमें सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आशा वर्कर, हैल्थ वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाई जाएगी.

दूसरे चरण में सफाई कर्मचारी सहित पुलिस जवानों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अंतिम चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इन तीन चरणों के बाद यह वैक्सीन सभी लोगों को लगाई जाएगी.

200 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जल्द होगी तैनाती

एमओएच ने बताया कि लोगों को वैक्सीन लगाने से पहले इसकी अनुमति भी एमओएच द्वारा दी जाएगी. बिलासपुर में 3 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए जिला में 200 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की तैनाती भी जल्द स्वास्थ्य विभाग कर दी जाएगी.

ये भी पढेंःकोरोना वैक्सीन का दूसरा ड्राइ रन, IGMC में 2100 कोरोना योद्धाओं को लगेगी वैक्सीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details