बिलासपुरःलंबे इंतजार के बाद देश में कोरोना वैक्सीन को आपात प्रयोग की मंजूरी मिल गई है. ऐसे में देश के विभिन्न राज्य तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भी तमाम तैयारियां शुरू हो गई हैं. क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कोविड वैक्सीनेशन का डाई रन किया गया.
इसमें 25 स्वास्थ्य कर्मचारियों को डमी वैक्सीन लगाई गई. कोविड वैक्सीनेशन जिला के तीन सेंटरों में किया गया जिसमें जिला अस्पताल, घुमारवीं सहित मार्केडेंय अस्पताल शामिल हैं.
एप में रिकॉर्ड होगा डाटा
बिलासपुर के एमओएच डाॅ. परविंद्र सिंह ने बताया कि वैक्सीन के प्रयोग के लिए एक दिन पहले ही फोन पर मैसेज आएगा. इसमें का समय और स्थान बताया जाएगा. आने वाले समय में एप के माध्यम डाटा रिकॉर्ड किया जाएगा. ऑनलाइन रजिस्टर होने के बाद फोन पर मैसेज के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.
तीन चरणों में लगाई जाएगी वैक्सीन