हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में की पिता की हत्या, गिरफ्तार - नशे की हालत में हत्या बिलासपुर

बिलासपुर में एक बेटे ने नशे की हालत में अपने पिता की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि राज कुमार नशे की हालत में था. लड़ाई-झगड़े के दौरान राज कुमार ने अपने पिता सुखराम को जोर से धक्का दे दिया, जिससे वे दीवार से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.

बिलासपुर
बिलासपुर

By

Published : Oct 31, 2020, 5:44 PM IST

बिलासपुर: कलियुगी बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता की हत्या कर दी है. यह मामला बिलासपुर जिला के कोठीपुरा गांव का है. जहां पर शराब के नशे में बेटे ने पिता पर हमला कर दिया जिससे पिता की मौत हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात राज कुमार और उसके पिता 62 वर्षीय सुखराम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि राज कुमार नशे की हालत में था. लड़ाई-झगड़े के दौरान राज कुमार ने अपने पिता सुखराम को जोर से धक्का दे दिया, जिससे सुखराम का सिर दीवार से टकरा गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

परिवार के अन्य सदस्यों ने सुखराम को शनिवार सुबह उस समय देखा, जब काफी देर तक वह अपने कमरे से नहीं उठा. परिजनों ने सुखराम को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. एसपी दिवाकर शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने आरोपी राज कुमार को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि मौके स्थल पर सारा जायजा लिया गया है. मामले में जुड़े सभी लोगों के ब्यान दर्ज किए हैं. आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज कर मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details