हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण, सेनिटाइजर के सैंपल जांच के लिए भेजे लैब - सेनिटाइजर के सैंपल

ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बिलासपुर शहर के एक मेडिकल स्टोर से दो हैंड सेनिटाइजर के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. इस दौरान अगर रिपोर्ट सही नहीं आती है तो विभाग निर्माता कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

Drugs inspector
COVID-19

By

Published : Mar 23, 2020, 3:21 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. कैमिस्ट की दुकानों पर सेनिटाइजर और मास्क की बिक्री एकदम बढ़ गई है. ऐसे में हैंड सेनिटाइजर की गुणवत्ता की जांच के लिए बिलासपुर में तैनात ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में ड्रग्स इंस्पेक्टर ने शहर के एक मेडिकल स्टोर से दो हैंड सेनिटाइजर के सैंपल जांच के लिए भेजे है. यह सैंपल जांच के लिए कंडाघाट लैब में भेजे गए हैं. जहां पर इसकी गुणवत्ता की जांच की जाएगी.

इस दौरान अगर रिपोर्ट सही नहीं आती है तो विभाग निर्माता कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगा. गौरतलब है कि विश्वव्यापी बीमारी बनने जा रही कोरोना वायरस के बचाव के लिए हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है, जिसके चलते मेडिकल स्टोर में सेनिटाइजर लेने की होड़ देखी जा रही है,

वीडियो.

सेनिटाइजर की गुणवत्ता सही है या नहीं इसकी जांच के लिए विभाग ने अपनी कवायद शुरू कर दी है, जिसके चलते उन्होंने मेडिकल स्टोर में छापामारी सहित जांच के लिए सैंपल भरे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: प्रदेश में अगले आदेश तक लॉकडाउन की घोषणा, विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

ABOUT THE AUTHOR

...view details