बिलासपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. कैमिस्ट की दुकानों पर सेनिटाइजर और मास्क की बिक्री एकदम बढ़ गई है. ऐसे में हैंड सेनिटाइजर की गुणवत्ता की जांच के लिए बिलासपुर में तैनात ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में ड्रग्स इंस्पेक्टर ने शहर के एक मेडिकल स्टोर से दो हैंड सेनिटाइजर के सैंपल जांच के लिए भेजे है. यह सैंपल जांच के लिए कंडाघाट लैब में भेजे गए हैं. जहां पर इसकी गुणवत्ता की जांच की जाएगी.
इस दौरान अगर रिपोर्ट सही नहीं आती है तो विभाग निर्माता कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगा. गौरतलब है कि विश्वव्यापी बीमारी बनने जा रही कोरोना वायरस के बचाव के लिए हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है, जिसके चलते मेडिकल स्टोर में सेनिटाइजर लेने की होड़ देखी जा रही है,