हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल-पंजाब सीमा पर तस्कर सक्रिय, सेब की पेटी से निकली 1 क्विंटल 23 किलो नशे की खेप - सेब की पेटी में भरी एक क्विंटल 23 किलो भुक्की के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने गत रात हिमाचल पंजाब की सीमा के साथ लगते श्री आनंदपुर साहिब के समीप झिंडियां गांव में सेब की पेटी में भरी 1 क्विंटल 23 किलो भुक्की को पकड़ने में सफलता हासिल की है और एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

drug smuggler arrested in bilaspur, बिलासपुर में भुक्की तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.

By

Published : Jan 4, 2020, 5:02 PM IST

बिलासपुर: श्री नैना देवी क्षेत्र की थाना कोट पुलिस ने शुक्रवार रात हिमाचल-पंजाब सीमा पर श्री आनंदपुर साहिब के समीपवर्ती झिंडियां गांव में एक व्यक्ति से 1 क्विंटल 23 किलो भुक्की बरामद की है. भुक्की को सेब की पेटी में छिपाया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.

आरोपी कश्मीरी सेब के आड़ में भुक्की की सप्लाई कर रहा था. रात के समय गश्त कर रही पुलिस ने दो ट्रकों और कार के समीप खड़े कुछ लोगों को देखा. पूछताछ के लिए पुलिस ट्रकों के पास पहुंची. पुलिस को अपनी तरफ आता देख कुछ लोग कार में सवार होकर पंजाब की सीमा में घुस गए, लेकिन पुलिस ने एक ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ट्रक की तलाशी के दौरान सेब की 12 पेटियों से 1 क्विंटल 23 किलो भुक्की बरामद की.

वीडियो.

डीएसपी संजय शर्मा का कहना है कि पुलिस हिमाचल और पंजाब सीमा पर पैनी नजर रखे हुए और तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. उन्होंने सीमा क्षेत्र के लोगों से भी अपील की कि वह नशा तस्करों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि नशा तस्करों पर नकेल कसी जा सके.

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.

ये भी पढ़ें- शिमला में साल की पहली बर्फबारी, सफेद फाहों के बीच झूमे पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details