हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लंबे समय पुलिस के रडार पर पंचायत का उपप्रधान, चरस तस्करी के मामले में किया गिरफ्तार - बंदला पंचायत के उपप्रधान की दुकान पर कार्रवाई

गुप्त सूचना के आधार पर बंदला पंचायत के उपप्रधान को चरस तस्करी के आरोप में किया गया गिरफ्तार. पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें.

drug peddler arrested from bandla by bilaspur police
चरस तस्करी के मामले में किया गया गिरफ्तार

By

Published : Dec 13, 2019, 10:32 PM IST

बिलासपुरः जिला पुलिस को लंबे समय से चरस तस्करी की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और ब्रह्मपुखर की बंदला पंचायत के उपप्रधान की दुकान पर छापामारी की. पुलिस ने दुकान से 366 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस तस्करी के इस मामले में आरोपी उपप्रधान को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस को लंबे समय से बंदला पंचायत का उप्रधान महेंद्र सिंह की दुकान में चरस बेचने की शिकायत मिल रही थी. हालांकि कई बार पुलिस ने उसे दबोचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं लग रही थी.

वीडियो रिपोर्ट.

शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब आरोपी महेंद्र सिंह की किरयाना दुकान पर दबिश दी. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 366 ग्राम चरस के अलावा 24 हजार 210 रुपये की नकदी बरामद हो गई. मौके से पुलिस ने एक इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन के अलावा नेलकटर, दो चाकू और शीशे का टुकड़ा भी बरामद किया, जिस पर चरस लगी थी.

एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी में लगे लोगों को नहीं बख्शेगी. उनके खिलाफ विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि बरमाणा थाना में आरोपी पंचायत उपप्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details