हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली की ड्रग्स कंट्रोल टीम ने बिलासपुर अस्पताल में की छापामारी, 7 दवाइयों के भरे सैंपल - ड्रग्स इंस्पेक्टर बिलासपुर दिनेश शर्मा

ड्रग्स इंस्पेक्टर बिलासपुर दिनेश शर्मा ने बताया कि टीम ने आने की सूचना उन्हें एक दिन पहले ही बता दी थी. इस दौरान गुरूवार सुबह के समय पहुंची टीम ने बिलासपुर अस्पताल के सिविल स्टोर का निरीक्षण किया. वहीं, टीम ने जांच के आधार पर सिरप, कैप्सूल, टेबलेट के सात सैंपल भी भरे हैं. टीम ने सैंपल भरने के बाद अपने साथ ही जांच के लिए ले गए हैं. इस दौरान जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Drug Control Team of Delhi raids Bilaspur Hospital, दिल्ली की ड्रग्स कंट्रोल टीम ने बिलासपुर अस्पताल में की छापामारी
सैंपल के लिए भरी गई दवाईयां.

By

Published : Jan 23, 2020, 4:07 PM IST

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब केंद्र सरकार की ओर से बिलासपुर अस्पताल में ड्रग्स कंट्रोल की टीम पहुंच गई. दिल्ली की ओर से केंद्रीय ड्रग्स सेंटर कंट्रोल आर्गेनाईजेशन की टीम ने यहां पहुंचकर सेंटर ड्रग्स इंस्पेक्टर अभिनव कपूर की अगुवाई में टीम ने बिलासपुर अस्पताल के सिविल स्टोर से 7 दवाइयों के सैंपल भरे.

सैंपल के लिए भरी गई दवाईयां.

जानकारी देते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर बिलासपुर दिनेश शर्मा ने बताया कि टीम ने आने की सूचना उन्हें एक दिन पहले ही बता दी थी. इस दौरान वीरवार सुबह के समय पहुंची टीम ने बिलासपुर अस्पताल के सिविल स्टोर का निरीक्षण किया. वहीं, टीम ने जांच के आधार पर सिरप, कैप्सूल, टेबलेट के सात सैंपल भी भरे हैं. टीम ने सैंपल भरने के बाद अपने साथ ही जांच के लिए ले गए हैं. इस दौरान जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वीडियो.

बता दें कि काफी समय बाद केंद्र की टीम ने बिलासपुर अस्पताल का दौरा किया, क्योंकि काफी समय से यहां पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ना होने के चलते टीम यहां पर नहीं आ पा रही थी. अब यहां पर ड्रग्स इंस्पेक्टर की तैनाती होने के बाद समय-समय पर सैंपल प्रक्रिया की जा रही है और साथ ही दवा सेंटरों की जांच भी की जा रही.

ये भी पढ़ें- बागनी पंचायत को टीसीपी में शामिल करने का ग्रामीणों ने किया विरोध, डीसी से मिलने पहुंचे लोग

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details