बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब केंद्र सरकार की ओर से बिलासपुर अस्पताल में ड्रग्स कंट्रोल की टीम पहुंच गई. दिल्ली की ओर से केंद्रीय ड्रग्स सेंटर कंट्रोल आर्गेनाईजेशन की टीम ने यहां पहुंचकर सेंटर ड्रग्स इंस्पेक्टर अभिनव कपूर की अगुवाई में टीम ने बिलासपुर अस्पताल के सिविल स्टोर से 7 दवाइयों के सैंपल भरे.
जानकारी देते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर बिलासपुर दिनेश शर्मा ने बताया कि टीम ने आने की सूचना उन्हें एक दिन पहले ही बता दी थी. इस दौरान वीरवार सुबह के समय पहुंची टीम ने बिलासपुर अस्पताल के सिविल स्टोर का निरीक्षण किया. वहीं, टीम ने जांच के आधार पर सिरप, कैप्सूल, टेबलेट के सात सैंपल भी भरे हैं. टीम ने सैंपल भरने के बाद अपने साथ ही जांच के लिए ले गए हैं. इस दौरान जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.