नैना देवी/बिलासपुर: नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की कोंड़ा वाला पंचायत के वार्ड नंबर 2 में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालकर लोगों के पीने के पानी के नल लगाए जा रहे हैं. वार्ड नंबर 2 में बिछाई जा रही पाइप लाइन लोगों के लिए समस्या का कारण बनी हुई है.
लोगों का कहना है कि बिचाई गई पाइप लाइन जमीन से काफी ऊपर है और उनके घर को जाने वाले रास्ते में पाइप लाइन डाली गई है, जिससे ग्रामीणों को चलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बीच रास्ते में बिछाई गई पाइपों से रात के समय काफी लोग गिर जाते है और कई बार गंभीर रूप से घायल भी हो जाते है.