हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पानी की पाइप लाइन लोगों के लिए बनी समस्या, नींद में जल शक्ति विभाग - हिमाचल हिंदी न्यूज

कोंड़ा वाला पंचायत के वार्ड नंबर 2 में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालकर लोगों के पीने के पानी के नल लगाए जा रहे हैं. पाइप लाइन जमीन से काफी ऊपर है लोगों के घर को जाने वाले रास्ते में पाइप लाइन डाली गई है, जिससे ग्रामीणों को चलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

पीने के पानी की पाइपें
पीने के पानी की पाइपें

By

Published : Oct 23, 2020, 12:22 PM IST

नैना देवी/बिलासपुर: नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की कोंड़ा वाला पंचायत के वार्ड नंबर 2 में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालकर लोगों के पीने के पानी के नल लगाए जा रहे हैं. वार्ड नंबर 2 में बिछाई जा रही पाइप लाइन लोगों के लिए समस्या का कारण बनी हुई है.

लोगों का कहना है कि बिचाई गई पाइप लाइन जमीन से काफी ऊपर है और उनके घर को जाने वाले रास्ते में पाइप लाइन डाली गई है, जिससे ग्रामीणों को चलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बीच रास्ते में बिछाई गई पाइपों से रात के समय काफी लोग गिर जाते है और कई बार गंभीर रूप से घायल भी हो जाते है.

वीडियो रिपोर्ट.

ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते में टू व्हीलर लाना किसी खतरे से खाली नहीं है. पाइप लाइन को गलत ढंग से जोड़ा गया है, जो जमीन से काफी ऊपर होने है.

लोगों ने विभाग और सरकार से आग्रह किया है कि इस पाइप लाइन को ठीक ढंग से लगाया जाए, जिससे उन्हें इस परेशानी से निजात मिले. जल शक्ति विभाग के जेई शुभम गौतम ने बताया कि अभी काम चल रहा है और इस समस्या को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details