हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केडी लखनपाल ने ETV भारत से की खास बातचीत, कहा- सरकार बजट के पैसों की करे मॉनिटरिंग

डॉ. केडी लखनपाल ने कहा कि बजट पर योजनाओं का लेखा-जोखा होता है. उन्होंने हिमाचल में बंद पड़े फोरलेन कार्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब तक प्रदेश में फोरलेन कार्य पूरे नहीं हो जाते हैं, तब तक हिमाचल विकसित नहीं हो सकता. सरकार को इन कार्यों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

Dr. KD Lakhanpal interview for budget
डॉ. केडी लखनपाल ने ETV भारत से की खास बातचीत

By

Published : Mar 6, 2020, 7:39 PM IST

बिलासपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 का 49131 करोड़ का वार्षिक बजट पेश किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 2 घंटे 46 मिनट 38 सेकेंड तक बजट भाषण पेश किया. इसी कड़ी में बिलासपुर में मौजूद पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉ. केडी लखनपाल ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की.

डॉ. केडी लखनपाल ने कहा कि बजट पर योजनाओं का लेखा-जोखा होता है. उन्होंने हिमाचल में बंद पड़े फोरलेन कार्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब तक प्रदेश में फोरलेन कार्य पूरे नहीं हो जाते हैं, तब तक हिमाचल विकसित नहीं हो सकता. सरकार को इन कार्यों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

वीडियो.

हिमाचल को पर्यटन की दृष्टि से अधिक विकसित किया जा सकता है. फोरलेन, सड़कों और हेलीकॉप्टर की सुविधा पर्यटन स्थलों पर होनी चाहिए, ताकि बाहरी राज्यों से हिमाचल में आने वाले पर्यटकों को यहां पर बेहतर सुविधा मिल सके.उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के मंदिरों को 100 करोड़ की योजना में लेने के फैसले को सराहनीय बताया.

बिलासपुर के बाबा नाहर सिंह मंदिर को भी इस योजना में रखा गया है जो बिलासपुर वासियों के लिए भविष्य के लिए बेहतर कारगर सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट के भीतर जो भी योजनाएं जोड़ी है उसमें प्रशासनिक अधिकारी सहित सरकार स्वयं इन कार्यों की मॉनिटरिंग करें, ताकि उक्त कार्य सही तरह से रफ्तार पकड़ सके.

ये भी पढे़ं:अद्भुत हिमाचल: धनुष का एक बाण तय करता है भविष्य में कितने होंगे पुत्र!

ABOUT THE AUTHOR

...view details