बिलासपुर:जिला बिलासपुर जिला से सबंध रखने वाले केहलूर बायो साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर घुमारवीं के सह-संस्थापक डॉ. अमित कुमार को कोलकाता में वीडीगुड प्रोफेशनल एशोसियेशन द्वारा आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मान समारोह में इंजीनियरिंग, साइंस और मेडिसिन के क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता सम्मान दिया गया है.
यह सम्मान मौजूद 3000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय सदस्यों का समूह वीडीगुड प्रोफेशनल एशोसियेशन एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच है जो उद्योग, शिक्षाविद, शोधकर्ता, इनोवेशन करने वालों का एक संगम है और विश्व स्तर पर ज्ञान सांझा करने को कार्यरत है.
अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मान वैश्विक सत्तर पर गुणवत्तापूर्ण शोधकार्य, एजुकेशन, मैनेजमेंट और चिकित्सा आदि क्षेत्रो में विशिष्ठ कार्य करने के लिए दिया जाता है. हालांकि, वर्तमान कोरोना वायरस की स्थिति के कारण वह 17-18 अक्टूबर को कोलकाता में आयोजित पुरस्कार समारोह में भाग लेने में असमर्थ थे, इसलिए उन्होंने डाक के द्वारा अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया.