हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आस्थाः श्री नैना देवी मंदिर में श्रद्धालु ने गुप्त दान किए 1 किलो 10 ग्राम सोने के 2 छत्र - Naina Devi news bilaspur

बिलासपुर के प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री नैना देवी जी में एक श्रद्धालु ने 1 किलो 10 ग्राम के सोने के दो छत्र गुप्त रूप से दान किए हैं. जिसे माता की पिंडियों के ऊपर विधि पूर्वक स्थापित किया गया है.

नैना देवी में श्रद्धालु ने गुप्त दान किए 40 लाख के सोने के छत्र

By

Published : Nov 9, 2019, 10:22 PM IST

बिलासपुर: देवभूमि हिमाचल के शक्तिपीठों पर भी श्रद्धालुओं के द्वारा समय-समय पर नगदी के और सोना चांदी दिल खोल कर अर्पित किया जाता रहा है. वहीं, विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी जी में एक श्रद्धालु के द्वारा 1 किलो 10 ग्राम के दो सोने के छत्र गुप्त दान के रूप में मां के चरणों में अर्पित किए गए.

मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि मंदिर न्यास श्री नैना देवी में समय-समय पर श्रद्धालु सोना चांदी माता के चरणों में अर्पित करते रहते हैं. वहीं, एक श्रद्धाल के द्वारा गुप्त दान के रूप में 1 किलो 10 ग्राम सोने के दो छतर चढ़ाए गए हैं, जिन्हें विधिवत रूप से माता जी की पिंडीयों के ऊपर स्थापित किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

हालांकि पहले माता की पिंडियों के ऊपर चांदी के छत्र थे. बता दें कि श्रद्धालु द्वारा माता को चढ़ाए गई छत्र की बाजार में कीमत लगभग 40 लाख रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details