बिलासपुरः कोरोना संकट की मार झेल रहे डीजे संचालक ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त बिलासपुर के कार्यालय पहुंचे. डीजे व्यवसाय से जुडे लोगों ने संजीव कुमार निवासी चांदपुर की अध्यक्षता में डीसी को ज्ञापन सौंपा.
कोरोना के चलते डीजे व्यवसाय एक बार फिर से बंद
डीजे व्यवसाय से जुड़े लोगों ने डीसी को बताया कि बैंकों के लोन लेकर उन्होंने अपना यह व्यवसाय शुरू किया है, लेकिन कोविड के चलते अब एसओपी के तहत डीजे को बंद करने की वजह से उनका व्यवसाय एक बार फिर से बंद हो गया है. इसके चलते उनको फिर से बैंकों की किश्तें और अपने परिवार को चलाने में परेशानी आ रही है.
उन्होंने कहा कि शादी समारोहों सहित अन्य कार्यक्रमों में डीजे चलाकर वह अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं लेकिन पिछले वर्ष कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से उनका व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया है, जिसके कारण न तो काम मिल रहा है और ना ही बैंकों से लिए गए लोन की किश्तें ही दे पा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण फिर से उनका कारोबार प्रभावित हो जाएगा.
डीजे संचालकों ने ये की मांग
डीजे व्यवसाय से जुड़े लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें कोविड-19 की एसओपी के तहत शादी समारोह व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डीजे चलाने की अनुमति प्रदान की जाए ताकि वे लोग अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें. साथ में उन्होंने मांग की है कि जिन डीजे संचालकों ने दुकानें ले रखी हैं, उनके किराए माफ किए जाएं. इसके अलावा जिन्होंने किसी बैंक से लोन लिया है, उसमें कुछ छूट दी जाए ताकि वह लोन की किश्तों को दे सकें.
ये भी पढ़ें-लाहौल-स्पीति के बारालाचा दर्रे में फंसे 244 लोगों को BRO की टीम ने किया रेस्क्यू