बिलासपुर: जिला लघु उद्योग संघ ने गलवान घाटी में शहीदों की शहादत पर गहरा शोक जताया है. जिला लघु उद्योग संघ बिलासपुर ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा. संघ ने गलवान में हुई इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से हर हिंदुस्तानी दुखी और आक्रोशित हैं.
लघु उद्योग संघ बिलासपुर के प्रेस सचिव अरुण डोगरा रीतू ने बताया कि जिला लघु उद्योग संघ ने एक बैठक करके सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. साथ ही प्रस्ताव पारित किया कि भारत सरकार को तुरंत चीन से सभी प्रकार के व्यापारिक संबंध तोड़ दे. चीन से आयात पर शत-प्रतिशत प्रतिबंध लगाया जाए. चीन विशेषकर सौर ऊर्जा, दूरसंचार क्षेत्र, मोबाइल तकनीक तथा उसके विक्रय में देशभर में बहुत बड़ा व्यापार करता है.