बिलासपुर: नशे के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए जिला प्रशासन 15 नवम्बर से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. इस कार्यक्रम में नशे के दुष्परिणाम व नशे से दूर रहने के लिए युवाओं को जागरूक किया जाएगा. यह कार्यक्रम 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलाया जा रहा है.
बता दें कि इस कार्यक्रम में जिला की सभी सामाजिक संस्थाओं, यूथ क्लब को भी साथ में जोड़ा जाएगा. यह क्लब व संस्थाएं जिला प्रशाशन के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे. वहीं, प्रतिदिन एक अधिकारी आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेगा और वहां पर मौजूद युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करेगा.