बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में पेंचक सिलाट एसोसिएशन की ओर से रविवार को बिलासपुर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है, जिसमें जिलाभर के करीब 30 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. नगर के सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजलाल चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में 3 वर्ग 10 से 14, 14 से 19 व 19 से अधिक उम्र के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
मिनिस्ट्री ऑफ अफेयर्स स्पोर्ट्स गवर्नमेंट से है मान्यता
चौहान ने बताया कि यह गेम्स इंडोनेशिया का देसी मार्शल आर्ट है. पेंचक सिलाट का शाब्दिक अर्थ युद्ध कला है. यह प्रतियोगिता इंडोनेशिया में हो रहे आगामी एशियन गेम्स में भी शामिल है. यह पूर्व शारीरिक युद्ध है. हमला, उठापटक के अलावा हथियारों का प्रयोग भी शामिल है. पेंचक सिलाट मिनिस्ट्री ऑफ अफेयर्स स्पोर्ट्स गवर्नमेंट की ओर से मान्यता प्राप्त है.