बिलासपुर:6 मार्च शनिवार को बिलासपुर मुख्यालय के किसान भवन में राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के द्वारा जिला स्तरीय किसान जड़ी बूटी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
इस सम्मेलन में बिलासपुर में औषधीय पौधों की खेती की संभावनाओं पर एवं इस संदर्भ में समस्याओं के हल हेतु चर्चा, जिला बिलासपुर में औषधीय पौधों की खेती की सफल और असफल अनुभवों पर चर्चा एवं जिला बिलासपुर के औषधीय पौधों के हितकारी किसानों के उत्पादों की सुनिश्चित मार्केट व्यवस्था की चर्चा एवं बेहतरीन व्यवस्था करना इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है.
सुबह 9 बजे से लेकर 5 बजे तक भाग ले सकते हैं
जिला बिलासपुर में औषधीय जड़ी बूटियों के प्रगतिशील किसानों के द्वारा उनकी फसलों को आयुर्वेदिक दवा निर्माता कंपनियों के साथ फसल की खरीद के लिए करार भी किया जाएगा. आयुर्वेद विभाग में सेवारत जिला बिलासपुर के औषधीय पादप बोर्ड के नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सभी औषधीय पौधों के पैदावार करने के इच्छुक किसान इस जड़ी बूटी एवं किसान सम्मेलन में शनिवार सुबह 9 बजे से लेकर 5 बजे तक भाग ले सकते हैं.
सम्मेलन में बढ़-चढ़ कर भाग लें
बता दें कि बिलासपुर में लंबे समय बाद इस तरह का आयोजन होने जा रहा है. काफी सालों पहले यह आयोजन बिलासपुर जिला में किया गया था. जिसके बाद बिलासपुर आयुर्वेदिक विभाग के प्रयासों से अब यह आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बिलासपुर के औषधीय पौधों के पैदावार करने वाले इच्छुक किसानों से आग्रह किया है कि इस सम्मेलन में बढ़-चढ़ कर भाग लें.
ये भी पढ़ें-ब्यास में कूदे युवक को बचाने के लिए जान पर खेल गया झुग्गी में रहने वाला व्यक्ति