हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लुहणू क्रिकेट मैदान में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता, 32 टीमें ले रही हिस्सा - बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज

प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीन मैच खेले गए. जिसमें प्रेस क्लब बिलासपुर के प्रधान अजय कुमार उपाध्याय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. मुख्यातिथि क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विशाल जगोता द्वारा स्वागत किया गया. जिसमें बाद एकाएक सभी टीमों के खिलाड़ियों ने मुख्यातिथि को फूल मालाए पहनाकर उनका अभिनंदन किया.

District level cricket tournament in bilaspur, बिलासपुर में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
बिलासपुर में 3 टीमों ने मैदान में लगाए चौके-छक्के

By

Published : Feb 25, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 7:59 PM IST

बिलासपुर:जिला के बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में चल रही जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता तीसरे दिन में प्रवेश कर गई. प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीन मैच खेले गए. जिसमें प्रेस क्लब बिलासपुर के प्रधान अजय कुमार उपाध्याय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. मुख्यातिथि क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विशाल जगोता द्वारा स्वागत किया गया. जिसमें बाद एकाएक सभी टीमों के खिलाड़ियों ने मुख्यातिथि को फूल मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया.

वीडियो.

मुख्यातिथि विशाल जगोता ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिए लुहणू मैदान पत्थर का मील साबित हो रहा है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उज्जवल भविष्य की कामना भी की. इस अवसर पर क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जिला भर की 32 टीमें भाग ले रही हैं. हर टीम लीग के आधार पर तीन-तीन मैच खेल रही है.

उन्होंने कहा कि दिन में 15-15 ओवर के तीन मैच हो रहे हैं. क्वार्टर फाइनल मैच से लेकर फाइनल मैच 20 ओवरों के होंगे. उन्होंने बताया कि मैच के दौरान निर्णय को लेकर किसी भी प्रकार का विवाद ना हो इसके लिए अंपायरिंग कमेटी के चेयरमैन सरित शर्मा की अगुवाई में पैनल तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें-ठियोग बाजार में कूड़े का अंबार, नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल

Last Updated : Feb 25, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details