बिलासपुर: केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और बेकाबू होती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. बिलासपुर के शहीद स्मारक में वीरवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने प्याज व आलू की माला गले में डालकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की जनता महंगाई से जूझ रही है. महंगाई के कारण आम लोगों के घर का बजट गड़बड़ाया है, हर दिन पेट्रोल डीजल के दाम मनमाने ढंग से बढ़ाए जा रहे हैं. सब्जी दालों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं.
उन्होंने कहा कि महंगाई पर केंद्रीय मंत्रियों के बेतूके बयानों से जनता में आक्रोश बढ़ा है. इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को देने वाली है. उधर, प्रदर्शन करते हुए पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने कहा कि यह प्रदर्शन यहां पर ही समाप्त नहीं हो जाएगा.
यह प्रदर्शन पूरे प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे है. इसी के साथ यह प्रदर्शन अब जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर तक आयोजित किए जाएंगे. वहीं, यहां पर लोगों को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे भी बताया जाएगा. साथ ही देश में बढ़ रही महंगाई के कारण अब भारत सहित हिमाचल की जनता भाजपा की नीतियों के बारे समझ गई है.