बिलासपुर: जिला के स्वारघाट उपमंडल की जामली सब डिपो में इस बार उपभोक्ताओं को फंगस लगी दालें वितरित करने का मामला सामने आया है. सब डिपो में उपभोक्ताओं को इस महीने फंगस लगी चने की दाल दे दी गई. प्रशासन की इस लापरवाही पर उपभोक्ताओं में खासा रोष है.
CM साहब! कैसा राशन खा रहा 'हिमाचल', सरकारी राशन की दुकानों में रखी दालों में लग गई फंगस - depot
बिलासपुर के स्वारघाट उपमंडल की जामली सब डिपो में इस बार उपभोक्ताओं को फंगस लगी दालें वितरित की गई. उपभोक्ता विभाग बिलासपुर के जिला नियंत्रक प्रताप सिंह चौहान ने इम मामले में डिपो धारक के खिलाफ कार्रवाई की है.
बता दें कि डिपो में उपभोक्ताओं को 35 रुपये प्रति किलो चने की दाल दी की जाती है, लेकिन उसकी क्वालिटी को नजर अंदाज करते हुए जामली सब डिपो में इस बार फंगस लगी दाल डिपो धारक ने उपभोक्ताओं को वितरित की गई.
मामले में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग बिलासपुर के जिला नियंत्रक प्रताप सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने डिपो धारक को सभी उपभोक्ताओं से फंगस लगी दाल वापिस मंगवाने और सप्लायर को दाल रिप्लेस करने के आदेश दिए. जिला नियंत्रक ने उपभोक्ताओं को दी जाने वाली खाद्य सामग्री की उचित जांच के बाद ही वितरण करने का आदेश दिया.