बिलासपुर: जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र बिलासपुर की ओर से जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश अहलूवालिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
कार्यक्रम में जिला की बैहनाजट्टा पंचायत के दिव्यांगों को आवश्यकता अनुसार वांछित सहायता उपकरण जैसे व्हील चेयर, स्मॉट केन, बैसाखियां, सीपी चेयर, स्टीक आदि डीडीआरसी के कार्यालय में वितरित किए गए. सहायता उपकरण प्राप्त करने वालों में मुंशी राम सुनिंद्र, रत्नी देवी, शुभम, कार्तिक, सुजल चंदेल, सर्वजीत सिंह, बर्चित्र सिंह और लवली मौजूद रहे.