बिलासपुर: बिलासपुर के जिला परिषद हॉल में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कार्यकारिणी गठन को लेकर आयोजित चुनाव में कार्यकर्ताओं के बीच काफी गहमागहमी नजर आई. बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान सदस्यों में किसी बात को लेकर उठे विवाद के चलते दो गुट बन गए. इस दौरान बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई की बात हाथापाई तक पहुंच गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने बीच बचाव करके सबको शांत करवाया और चुनावी प्रक्रिया पूरी की गई. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कार्यकारिणी चुनाव में धर्म सिंह ठाकुर विजयी रहे.
चुनावी माहौल में बिगड़े हालात: जानकारी के अनुसार जिला परिषद हॉल में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कार्यकारिणी के चुनाव हुए. महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की उपस्थिति में चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई. इसमें प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार धर्म सिंह ठाकुर व हंसराज खड़े हुए. बताया जा रहा है कि जैसे ही चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई तो कुछ सदस्यों ने इस बात पर गहरी नाराजगी जताई कि उन्हें कार्यकारिणी के गठन में डेलीगेट नहीं बनाया गया. इस पर कुछ समय तक काफी बहसबाजी हुई और गहमागहमी भरा माहौल रहा, लेकिन इसके बाद कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाई गई.