हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Bilaspur News: बिलासपुर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की चुनावी प्रक्रिया में घमासान, आपस में भिड़े कार्यकर्ता - अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ

बिलासपुर में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर चुनाव करवाया गया. इस दौरान दो गुटों में आपसी बहसबाजी शुरू हो गई. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. वहीं, हमीरपुर में महासंघ की कमान धर्म सिंह ठाकुर के हाथ में है. (Dispute in Arajpatrit Karmchari Sangh Bilaspur Election)

Dispute in Arajpatrit Karmchari Sangh Bilaspur Election
अराजपत्रित कर्मचारी संघ बिलासपुर चुनाव में विवाद

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 12:06 PM IST

बिलासपुर अराजपत्रित कर्मचारी संघ चुनाव

बिलासपुर: बिलासपुर के जिला परिषद हॉल में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कार्यकारिणी गठन को लेकर आयोजित चुनाव में कार्यकर्ताओं के बीच काफी गहमागहमी नजर आई. बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान सदस्यों में किसी बात को लेकर उठे विवाद के चलते दो गुट बन गए. इस दौरान बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई की बात हाथापाई तक पहुंच गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने बीच बचाव करके सबको शांत करवाया और चुनावी प्रक्रिया पूरी की गई. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कार्यकारिणी चुनाव में धर्म सिंह ठाकुर विजयी रहे.

चुनावी माहौल में बिगड़े हालात: जानकारी के अनुसार जिला परिषद हॉल में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कार्यकारिणी के चुनाव हुए. महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की उपस्थिति में चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई. इसमें प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार धर्म सिंह ठाकुर व हंसराज खड़े हुए. बताया जा रहा है कि जैसे ही चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई तो कुछ सदस्यों ने इस बात पर गहरी नाराजगी जताई कि उन्हें कार्यकारिणी के गठन में डेलीगेट नहीं बनाया गया. इस पर कुछ समय तक काफी बहसबाजी हुई और गहमागहमी भरा माहौल रहा, लेकिन इसके बाद कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाई गई.

अराजपत्रित कर्मचारी संघ बिलासपुर में चुनावी बैठक

धर्म सिंह ठाकुर के हाथ महासंघ की कमान:अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कार्यकारिणी की चुनावी प्रक्रिया के तहत कुल 32 वोट डाले गए. जिसमें धर्म सिंह ठाकुर को 17 वोट मिले, जबकि 15 वोट दूसरे उम्मीदवार हंसराज को मिले हैं. इसलिए 17 वोटों के साथ धर्म सिंह ठाकुर ने चुनाव जीत लिया है और जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बिलासपुर की कमान अब धर्म सिंह ठाकुर के हाथ में है.

अराजपत्रित कर्मचारी संघ बिलासपुर में आपस में भिड़े कार्यकर्ता

ये भी पढे़ं:अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हमीरपुर के प्रधान बने दर्शोक ठाकुर, बिहारी लाल भारद्वाज को कार्यकारी प्रधान का जिम्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details