हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग बच्चों ने इस अंदाज में मनाया होली का पर्व, जनता को दिया यह संदेश - bilaspur holi news

आशा किरण विकलांग संस्थान कोठी में दिव्यांग बच्चों ने भी खूब मस्ती के साथ होली के पर्व का आंनद लिया. इस दौरान बच्चों व अध्यापकों ने हल्दी और फूलों के साथ होली मनाई और संस्था की तरफ से सभी बच्चों को मिठाई भी बांटी गई.

disabled children celebrated holi at bilaspur
बिलासपुर में दिव्यांग बच्चों ने मनाई होली

By

Published : Mar 10, 2020, 7:07 PM IST

बिलासपुरः कोरोना वायरस के खौफ के चलते कई भ्रांतियों के बावजूद भी बिलासपुर की होली में कोई असर दिखाई दिया. शहर के लोगों जमकर नाचत और गुलाल उड़ाते हुए नजर आए.

वहीं, इसी बीच आशा किरण विकलांग संस्थान कोठी में दिव्यांग बच्चों ने भी खूब मस्ती के साथ होली मनाई. जहां प्रदेश भर में रंगों के साथ होली मनाई जा रही थी. वहीं, विकलांग बच्चों व अध्यापकों ने हल्दी और फूलों के साथ होली मनाई.

वीडियो.

संस्था की तरफ से सभी बच्चों को मिठाई भी बांटी गई. इस दौरान संस्था के संस्थापक योगिंदर मालिक ने कहा ने बच्चों को होली की शुभकामनाएं देते हुए की होली में केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करने का संदेश दिया.

ये भी पढे़ंः60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details