बिलासपुर: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab assembly election 2022) को लेकर बिलासपुर पुलिस की भी जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है. हिमाचल और पंजाब की अंतिम सीमा का कुछ क्षेत्र लगने वाला बिलासपुर जिले में पुलिस ने अलग से व्यवस्था की है. पंजाब के साथ लगते बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र (Shri Naina Devi Assembly Constituency) में 9 नाके पंजाब बाॅडर पर स्थापित कर दिए हैं. इन 9 नाकों पर प्रतिदिन जिले का एक डीएसपी विजीट करेगा और पूरी रात गश्त के दौरान सारी व्यवस्थाओं पर नजर रखेगा. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने दी है.
बिलासपुर दौरे पर पहुंचे डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu arrived on Bilaspur tour) ने बताया कि पंजाब चुनावों को लेकर हिमाचल पुलिस पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर की अंतिम सीमा का एरिया 30 किलोमीटर तक लगता है. इसी के साथ 26 गांव पंजाब बाॅर्डर के हिमाचल के अंतर्गत आते हैं. ऐसे में इन सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के चलते अलग से पुलिस की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले का भी 90 किलोमीटर क्षेत्र और 3 विधानसभा क्षेत्र उतराखंड के आते हैं. इन क्षेत्रों में भी पुलिस की विशेष टीम तैनात की गई है.