हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर लक्ष्मी नारायण मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बिलासपुर के प्राचीन मशहूर लक्ष्मी नारायण मंदिर के दर्शन करने का विशेष महत्व है. वहीं, कोविड-19 महामारी के चलते इस प्राचीन मंदिर में प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी के निर्देशों का पूरा पालन किया जा रहा है.

Devotees visit Lakshmi Narayan temple on Kartik Purnima in bilaspur
बिलासपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर लक्ष्मी नारायण मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

By

Published : Nov 30, 2020, 6:33 PM IST

बिलासपुर: आज कार्तिक पूर्णिमा है और कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बिलासपुर के प्राचीन मशहूर लक्ष्मी नारायण मंदिर के दर्शन करने का विशेष महत्व है. हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते इस प्राचीन मंदिर में प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी के निर्देशों का पूरा पालन किया जा रहा है.

जिला बिलासपुर के बिलासपुर शहर में बस अड्डे के समीप प्राचीन ऐतिहासिक यह मंदिर है इसके साथ एक तरफ शिवलिंग की स्थापना की गई है और दूसरी तरफ मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित है. यह मंदिर बिलासपुर जनपद के लोगों के लिए और बाहर प्रदेशों से आने के लिए श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है.

वीडियो.

कम संख्या में श्रद्धालु यहां पूर्णिमा के दिन दर्शनों के लिए पहुंचे

इस बार काफी कम संख्या में श्रद्धालु यहां पूर्णिमा के दिन दर्शनों के लिए पहुंचे. हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते इस मंदिर में जहां पर श्रद्धालुओं की कमी हुई है. वहीं, पर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के तमाम निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है.

मंदिर में तैनात पुजारी ने बताया कि मंदिर में कोविड-19 महामारी के प्रशासन के द्वारा जितने भी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. मूर्तियों से स्पर्श करना मना है और किसी प्रकार का भोग प्रसाद नहीं चढ़ाया जा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details