हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्र पूजन के लिए श्री नैना देवी में भक्तों की उमड़ी भीड़, बारिश में  भी कतारों में खड़े रहे श्रद्धालु - शारदीय नवरात्रों

शारदीय नवरात्रों के दौरान विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में पिछले 3 दिनों से भारी बारिश जारी है. नजदीकि राज्यों समेत देश-विदेश से माताजी के दर्शनें के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है.

श्री नैना देवी में भारी बारिश

By

Published : Oct 1, 2019, 6:22 PM IST

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में शारदीय नवरात्रों के दौरान तेज बरसात का दौर जारी है. पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, लेकिन बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है. भारी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दरबार में नवरात्र पूजन के लिए पहुंच रहे हैं.

प्रथम नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ मंदिर में देखने को मिली थी. उसके बाद भीड़ में थोड़ी कमी आई है, लेकिन उम्मीद के अनुसार श्रद्धालुओं का मंदिर में पहुंचना जारी है.

ये भी पढ़ें: दूध-दहीं नहीं, 'लाल परी' से धड़क रहा शिमला का दिल माल रोड, 500 मीटर के दायरे में शराब के 17 अड्डे

पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु यंहा आकर कन्या पूजन, हवन, यज्ञ व पूजा-पाठ कर रहे हैं. औप अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details