बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में शारदीय नवरात्रों के दौरान तेज बरसात का दौर जारी है. पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, लेकिन बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है. भारी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दरबार में नवरात्र पूजन के लिए पहुंच रहे हैं.
प्रथम नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ मंदिर में देखने को मिली थी. उसके बाद भीड़ में थोड़ी कमी आई है, लेकिन उम्मीद के अनुसार श्रद्धालुओं का मंदिर में पहुंचना जारी है.