हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नैना देवी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, गर्मी की छुट्टियों के चलते उमड़ा आस्था का सैलाब

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर (Naina Devi temple) में इन दिनों गर्मी की छुट्टियों के चलते श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. बीते रविवार भी माता के दर्शनों के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर...

Naina Devi temple
नैना देवी मंदिर

By

Published : Jun 13, 2022, 11:19 AM IST

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर (Naina Devi temple) में इन दिनों गर्मी की छुट्टियों के चलते श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. बीते रविवार भी माता के दर्शनों के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचे. पूरा दिन मंदिर परिसर में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिर में जगह-जगह पुलिस बल और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं को लाइनों में माता के दर्शनों के लिए भेज रहे हैं. ताकि कोईधक्का मुक्की न हो और भगदड़ न मचे.

नैना देवी मंदिर.

इसके अलावा गर्मी के चलते श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर में पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा ठंडे पानी के छबीले भी लगाए गए है, जिसमें श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार का ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है. मंदिर के सुरक्षा इंचार्ज होमगार्ड परमजीत ने बताया कि श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे ग्रुपों में मंदिर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के चलते काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि भीड़ को रोकने के लिए मंदिर में जगह जगह बैरिकेड लगाए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं को रोका जाता है और आराम से लाइनों में माता के दर्शन के लिए भेजा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details