हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नव वर्ष के मौके पर श्रद्धालु पहुंचे बाबा नाहर सिंह मंदिर, बरती जा रही ये सावधानी

नव वर्ष के पर्व पर बिलासपुर जिला के आराध्य देव बाबा नाहर सिंह मंदिर में श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर में प्रशासन की ओर से भी एसओपी की गाइडलाइन पूरा करते हुए मंदिर में प्रवेश करवाया जा रहा है. मंदिर पुजारी का कहना है कि कोविड के नियमों की पूरी तरह से पालना की जा रही है.

आराध्य देव बाबा नाहर सिंह मंदिर में श्रद्वालु
फोटो

By

Published : Jan 1, 2021, 3:49 PM IST

बिलासपुरःनव वर्ष के पर्व पर बिलासपुर जिला के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालु भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है. ऐसे में नगर के आराध्य देव बाबा नाहर सिंह मंदिर में श्रद्वालु माथा टेकने के लिए पहुंच रहे है. शुक्रवार को बाबा नाहर सिंह मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है.

ऐसे में यहां पर मंदिर प्रशासन की ओर से भी एसओपी की गाइडलाइन पूरा करते हुए मंदिर में प्रवेश करवाया जा रहा है. शुरुआती चरण में यहां पर आने वाले हर श्रद्वालु का नाम व पता दर्ज किया जा रहा है, साथ ही श्रद्धालुओं का शारीरिक तापमान भी देखा जा रहा है. इसके बाद हैंड सेनिटाइजिंग करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है.

फोटो
कोविड नियमों का किया जा रहा पालनमंदिर पुजारी का कहना है कि कोविड के नियमों की पूरी तरह से पालना की जा रही है. हालांकि मंदिरों में पिछले साल की तरह इस साल खासा भीड़ नहीं है, लेकिन नव वर्ष के पर्व पर कुछ श्रद्धालु मंदिर में आ रहे हैं.
वीडियो.

नया वर्ष स्वास्थ्य संबंधी सुख की प्रार्थना

मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि नव वर्ष के पर्व वह हर साल मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में उन्होंने इस साल बाबा के दरबार नया वर्ष स्वास्थ्य संबंधी सुखी रखने की कामना भी की है. साथ ही यह भी कामना की है कि कोविड महामारी से देवभूमि हिमाचल सहित देश सुरक्षित रह सके.

गौरतलब है कि कोविड के चलते मंदिरों में अलग से एसओपी जारी की गई है. यहां पर आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाता है. ऐसे में अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसका मंदिर में प्रवेश वर्जित है.

ये भी पढ़ेंः-हमीरपुर: BJP-कांग्रेस समर्थित जिला परिषद प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, लोगों से सहयोग की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details