बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में स्थित52 शक्तिपीठों में शुमार शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में श्रद्धालु माता रानी के दरबार में सोने-चांदी का चढ़ावा चढ़ाते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर पंजाब के श्रद्धालुओं ने करीब 40 किलो चांदी जिसकी बाजार में कीमत 33 लाख रुपए है. माता नैना देवी के दरबार में चढ़ाया है. जिससे मंदिर के गर्भ गृह के स्तंभ सजेंगे.
वहीं, चांदी को सजावट और स्थापित करने का कार्य बनारस और पंजाब के कारीगरों के द्वारा बखूबी किया गया है. इन स्तंभों में भगवान हनुमान जी व भैरव जी की मूर्ति सहित माता नैनादेवी और ओम की आकृति बहुत ही अच्छे तरीके से उकारी गई है. गौरतलब है कि बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कईं बार सोना-चांदी माता के चरणों में अर्पित करते आए हैं, इससे पहले दिल्ली की समाजसेवी संस्था के द्वारा माता के दरबार में सोने का गुंबद बनाकर अर्पित किया गया था और उसके बाद सोमवार को श्री नैना देवी सेवा सोसायटी लुधियाना के द्वारा चांदी के स्तंभ माता के चरणों में अर्पित किए गए हैं.