बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज रविवार के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचे. वहीं, मंदिर में व्यवस्थाएं भी पूरी तरह चाक-चौबंद हैं.
हालांकि आज मंदिर न्यास का पंजीकरण केंद्र भी सुबह 7:00 बजे खोल दिया गया था और श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग के बीच लंबी-लंबी लाइनों में श्रद्धालुओं को मां के दर्शनों के लिए भेजा गया.
पंजाब हिमाचल हरियाणा और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मां के दरबार में आज छुट्टी के दिन उमड़े सुबह से ही मंदिर न्यास के कर्मचारियों सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल के रखा था और श्रद्धालुओं को क्रमबद्ध तरीके से मां के दर्शनार्थ भेजा गया.
हालांकि, जगह-जगह पर पुलिस बल होमगार्ड के जवान और मंदिर के अंदर एक्स सर्विसमैन फौजी तैनात रहे और सुरक्षा का और श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया. वहीं, अभी भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है और पंजीकृत केंद्र पर मोहर लगने के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर भेजा जा रहा है.
श्रद्धालुओं का कहना है कि मां के दरबार में पहुंचे हैं उन्हें मां का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. हालांकि. हर रविवार को मां के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती है, लेकिन व्यवस्थाएं भी उसी तरह चाक-चौबंद रहती हैं.