बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में एक जनवरी से प्रदेशभर में स्कूल खुलने जा रहे हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस वक्त बच्चों को कोरोना से सेफ रखना और पढ़ाई में सब्लेब्स पूरा करवाना.
ऐसे में शिक्षा विभाग बिलासपुर ने सेलेब्स पूरा करने के लिए एक अहम फैसला लिया है. स्कूलों में लेक्चर का समय शिक्षा विभाग बिलासपुर बढ़ाने जा रहा है. अब एक क्लास 30 मिनट की नहीं बल्कि 40 मिनट की होगी, ताकि विद्यार्थियों का सब्लेब्स पूरा करवाया जा सके और बच्चे पढ़ाई की ओर अधिक ध्यान दे सकें.
प्रार्थना व खेल गतिविधियों पर रोक
उच्च शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी एसओपी के आधार पर स्कूल खोले जा रहे हैं. ऐसे में स्कूल में प्रार्थना व खेल गतिविधियों पर अभी तक रोक लगाई गई हैं.
इस दौरान शिक्षा विभाग बिलासपुर ने फैसला लिया है कि जिला के स्कूलों में पीरियड समय बढ़ाया जाए ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई की ओर ज्यादा ध्यान दें और सलेब्स भी पूरा किया जा सके. इस संदर्भ में कार्ययोजना तैयार की जा रही है.