हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री नैना देवी श्रावण अष्टमी मेला: पंजाब सीमा पर रहेगा कड़ा पहरा, 9 सेक्टर में बांटा जाएगा क्षेत्र - श्री नैना देवी श्रावण अष्टमी मेला

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) में श्रावण अष्टमी मेला (Shri Naina Devi Fair) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक मातृ आंचल यात्री निवास पर हुई. मेला 29 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा.

विश्व विख्यात शक्तिपीठ
विश्व विख्यात शक्तिपीठ

By

Published : Jun 22, 2022, 9:40 AM IST

बिलासपुर:विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) में श्रावण अष्टमी मेला (Shri Naina Devi Fair) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक मातृ आंचल यात्री निवास पर हुई. बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी सहित पंजाब के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.मेला 29 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा.

9 सेक्टर में बाटा जाएगा क्षेत्र को:उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि नैना देवी क्षेत्र को 9 सेक्टर में बाटा जाएगा. इस बार प्रत्येक सेक्टर में डे -नाइट शिफ्ट में सेक्टर अधिकारी तैनात होंगे. प्रत्येक सेक्टर में मेला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात रहेगा. इसके अलावा मेले के दौरान श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे ग्रुपों में मंदिर भेजा जाएगा.

इस बार रहेगी लंगर व्यवस्था:पिछले 2 सालों से कोविड-19 महामारी के चलते लंगर नहीं लग पाए थे ,लेकिन इस बार लगरों की व्यवस्था फिर से चालू होगी. पंकज राय ने बताया कि लगरों के लिए विशेष रूप से कमेटी गठित की गई ,जो मौके का मुआयना करेगी और उसी हिसाब से लगरों की अनुमति प्रदान की जाएगी.

सामान वाली गाडियों में नहीं आएंगे यात्री:उपायुक्त ने कहा किमेले के दौरान सामान ढोने वाली गाड़ियों पर सवारी लेकर आना पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. जो श्रद्धालु ट्रक ,ट्रैक्टर, टेंपो में बैठकर मंदिर आते हैं उन्हें पंजाब सीमा से आगे नहीं आने दिया जाएग. पंजाब सीमा के बाद श्रद्धालुओं को हिमाचल सीमा में बसो के माध्यम से मंदिर भेजा जाएगा. श्रद्धालु छोटी गाड़ियों के माध्यम से मंदिर जा सकेंगे.मेले के दौरान चिकित्सा सुविधाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जाएंगी.

पंजाब सीमा पर कड़ी निगरानी:पंकज राय ने बताया कि इस बार पंजाब सीमा पर कड़ी निगरानी रहेगी ,ताकि किसी प्रकार का कोई असामाजिक तत्व मेले के दौरान मात्र सीमा में प्रवेश न कर पाए.
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के लिए लिफ्ट भी लगाई जा रही, जिसमें दिव्यांग, सीनियर सिटीजन आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे.

ये भी पढें: दलाई लामा ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा को लिखा पत्र, बाढ़ से तबाही पर जताई चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details