बिलासपुर:विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) में श्रावण अष्टमी मेला (Shri Naina Devi Fair) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक मातृ आंचल यात्री निवास पर हुई. बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी सहित पंजाब के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.मेला 29 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा.
9 सेक्टर में बाटा जाएगा क्षेत्र को:उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि नैना देवी क्षेत्र को 9 सेक्टर में बाटा जाएगा. इस बार प्रत्येक सेक्टर में डे -नाइट शिफ्ट में सेक्टर अधिकारी तैनात होंगे. प्रत्येक सेक्टर में मेला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात रहेगा. इसके अलावा मेले के दौरान श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे ग्रुपों में मंदिर भेजा जाएगा.
इस बार रहेगी लंगर व्यवस्था:पिछले 2 सालों से कोविड-19 महामारी के चलते लंगर नहीं लग पाए थे ,लेकिन इस बार लगरों की व्यवस्था फिर से चालू होगी. पंकज राय ने बताया कि लगरों के लिए विशेष रूप से कमेटी गठित की गई ,जो मौके का मुआयना करेगी और उसी हिसाब से लगरों की अनुमति प्रदान की जाएगी.