बिलासपुरः कोविड ड्यूटी के चलते जिला अस्पताल बिलासपुर में एक बार फिर से चिकित्सकों की कमी खलना शुरू हो गई है. इस कमी को पूरा करने के लिए उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने एम्स प्रबंधन को एक पत्र भी लिख है. उपायुक्त ने पत्र में मांग की है कि जिला अस्पताल में बिलासपुर में कुछ ओपीडी खाली चल रही है. इसको पूरा करने के लिए चिकित्सकों की डिमांड की है. ताकि यहां पर आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
मरीजों के रूटीन चेकअप के लिए नहीं मिल रहे चिकित्सक
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में कोविड ड्यूटी के चलते कुछ चिकित्सक नेरचौक मेडिकल काॅलेज व कुछ कोविड केयर सेंटरों में तैनात कर दिए गए हैं. जिसके कारण जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का रूटीन चेकअप भी अब प्रभावित होने लगा है. ऐसे में यहां पर चिकित्सकों के न होने से स्थानीय लोगों को निजी अस्पताल की ओर भी रूख करना पड़ रहा है. जिससे भारी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.
उपायुक्त बिलासपुर ने दी जानकारी