बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने जिला में प्याज की थोक और खुदरा दरों पर अधिकतम सीमा निर्धारित करने की अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी थोक और परचून व्यापारी प्याज की बिक्री में अधिक लाभ की दर वसूल नहीं कर सकेगा.
जारी आदेश के अनुसार प्याज के थोक भाव पर व्यापारी अधिकतम लाभ पांच प्रतिशत और खुदरा मूल्य पर 24 प्रतिशत ही वसूल कर सकेगा. अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि खुदरा व्यापार में कोई भी व्यपारी एक सौदे पर केवल एक ही प्रकार का लाभ ले सकेगा.