बिलासपुर: जिला मुख्यालय पर बने माप तोल विभाग के कार्यालय पर अक्सर ताला लटका मिलता है. इस विभाग के अधिकारी की पर्याप्त नियुक्ति न होने के कारण अधिकारी महीने में 1 या 2 दिन यहां पर आते हैं. उसके बाद फिर से संबंधित जिलों में अपनी ड्यूटी देने के लिए रवाना हो जाते हैं.
चंबा, मंडी, बिलासपुर, सोलन और ऊना का कार्यभार संभाल रहे सहायक नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान अधिकारी के पास समय कम होने के चलते वह बिलासपुर में सैंपल प्रक्रिया भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं. जिसके चलते यहां पर कहीं माह से माप तोल के कोई भी सैंपल नहीं भरे गए हैं. इसके साथ ही जिला के पेट्रोल पंप पर भी विभाग की छापेमारी नहीं है, जबकि विभाग के पास जिला के पेट्रोल पंप की शिकायतें पहुंची हुई है.