बिलासपुर: विधानसभा क्षेत्र नैना देवी के तहत आने वाली दयोथ पंचायत के लोग इन दिनों अपने चुने हुए प्रतिनिधियों से परेशान हैं. पंचायत के लोग विकास कार्यों में धांधली को लेकर प्रधान और वॉर्ड मेंबरों पर आरोप लगा रहे हैं.
यूं तो पंचायत को खुले में शौच मुक्त अवॉर्ड मिल गया पर अभी भी करीब 30 प्रतिशत ग्रामीणों के घर पर शौचालय नहीं बने हैं. लोग पंचायत के तहत करवाए गए विकासात्मक कार्यों की जांच करवाने के लिए जिला प्रशासन और सरकार से मांग कर रहे हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि कागजों में बीते साल पंचायत को खुले में शौच मुक्त अवॉर्ड मिला था, लेकिन अभी कुछ गरीब परिवार शौचालय बनवाने के लिए सरकार से मिलने वाली ग्रांट का इंतजार कर रहे हैं.