बिलासपुर:राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक राठौर ने पत्रकारवार्ता करते हुए प्रदेश सरकार के फैसलों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार कोविड समय में आत्मघाती फैसला ले रही है. सरकार ने पंचायती चुनाव की घोषणा कर दी है, लेकिन चुनावों में वह किस तरह से लोगों को सुरक्षित रखेंगे इसके लिए भी सरकार को तस्वीर साफ करनी चाहिए.
दीपक राठौर ने कहा कि हिमाचल में 40 लाख वोटर हैं. क्या सरकार उन वोटरों को सुरक्षित रख पाएगी ? सरकार की ओर से जो भी फैसले अभी तक लिए गए हैं वह कोरोना बढ़ाने के ही हैं.
दीपक राठौर ने कहा कि वह पूरे प्रदेश भर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस आवाज को प्रदेश सरकार तक पहुंचाएंगे. पंचायती चुनाव को लेकर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन चुनावों के लिए तैयार है, लेकिन कोरोना को लेकर अभी भी लोगों में एक भय बना हुआ है.