बिलासपुर : महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव समाप्त होने के बाद अपने गृह क्षेत्र बिलासपुर पहुंचे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने घर में दीप मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. सोमवार को सुबह से ही विजयपुर स्थित उनके निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं व नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और देर शाम तक मिलन व मुलाकातों का दौर जारी रहा.
JP नड्डा ने अपने घर बिलासपुर में रखा दीप मिलन कार्यक्रम, पहुंचे कई मंत्री और विधायक - BJP working president
बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर दीप मिलन कार्यक्रम. हिमाचल के कई मंत्री और विधायक पहुंचे दीपावली की बधाई देने.
इस अवसर पर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, उद्योग मंत्री विपिन कुमार समेत कई विधायक और पार्टी पदाधिकारी उन्हें बधाई देने के लिए घर पहुंचे थे. जेपी नड्डा ने इस मौके पर मिठाइयां बांटकर कार्यकर्ताओं के साथ दीपावली के पर्व की खुशियां मनाई.
इस मौके पर जेपी नड्डा ने यहां पर पहुंचे हिमाचल सरकार के मंत्रिमंडल के मंत्रियों के साथ बातचीत भी की. वहीं उनसे हिमाचल की राजनीति के बारे विचार-विमर्श भी किया. बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा को दिसंबर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का दर्जा मिलने वाला है.