हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

JP नड्डा ने अपने घर बिलासपुर में रखा दीप मिलन कार्यक्रम, पहुंचे कई मंत्री और विधायक - BJP working president

बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर दीप मिलन कार्यक्रम. हिमाचल के कई मंत्री और विधायक पहुंचे दीपावली की बधाई देने.

JP Nadda

By

Published : Oct 28, 2019, 6:50 PM IST

बिलासपुर : महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव समाप्त होने के बाद अपने गृह क्षेत्र बिलासपुर पहुंचे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने घर में दीप मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. सोमवार को सुबह से ही विजयपुर स्थित उनके निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं व नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और देर शाम तक मिलन व मुलाकातों का दौर जारी रहा.

इस अवसर पर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, उद्योग मंत्री विपिन कुमार समेत कई विधायक और पार्टी पदाधिकारी उन्हें बधाई देने के लिए घर पहुंचे थे. जेपी नड्डा ने इस मौके पर मिठाइयां बांटकर कार्यकर्ताओं के साथ दीपावली के पर्व की खुशियां मनाई.

वीडियो रिपोर्ट

इस मौके पर जेपी नड्डा ने यहां पर पहुंचे हिमाचल सरकार के मंत्रिमंडल के मंत्रियों के साथ बातचीत भी की. वहीं उनसे हिमाचल की राजनीति के बारे विचार-विमर्श भी किया. बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा को दिसंबर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का दर्जा मिलने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details