बिलासपुर: जिला बिलासपुर के चांदपुर पुल के पास गुरुवार देर रात एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. घटना गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि के बीच हुई है.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा वाहन की टक्कर से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू की.