हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नैना देवी में मिला तेंदुए का गला-सड़ा शव, शरीर से पंजा भी गायब - तेंदुए का शव

नैना देवी जी रेंज के घतेवाल बीट में रविवार को एक तेंदुआ मृत मिला है. तेंदुए का ज्यादातर शरीर गल गया है. बताया जा रहा है कि यह शव काफी दिनों से यहां पर पड़ा हुआ था.

Dead leopard found in Nayana Devi

By

Published : Oct 13, 2019, 9:11 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में वन विभाग की नैना देवी जी रेंज के घतेवाल बीट में रविवार को एक तेंदुआ मृत मिला है. तेदुंए का ज्यादातर शरीर गल गया है. बताया जा रहा है कि यह शव काफी दिनों से यहां पर पड़ा हुआ था.

अब जब तेंदुए के मृत शरीर से बदबू फैलना शुरू हुई तो इसकी सूचना स्थानिय लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों को दी. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग कार्यालय बिलासपुर को भी दी गई है.

वीडियो.

वहीं, मृत तेंदुए का एक पंजा भी गायब बताया जा रहा है. ये पंजा शिकारियों के निकालने का अनुमान लगाया जा रहा है. बहरहाल तेंदुए का शव नैना देवी जी बीट में रखा गया है. सोमवार को इसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: घुमारवीं में धूमधाम से मनाया गया डोगरा रेजीमेंट का 119 वां स्थापना दिवस, पूर्व सैनिकों ने ताजा की यादें

ABOUT THE AUTHOR

...view details