बिलासपुरःजिला बिलासपुर के थाना बरमाणा में दली गांव के नजदीक ढांक के नीचे व्यक्ति का शव मिला है. इलाके में शव मिलने से दहशत का माहौल है. मृतक के दोनों हाथ बंधे हुए हैं. लिहाजा अंदेशा है कि इस व्यक्ति को मारकर यहां फेंका गया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी.
व्यक्ति ने दी पुलिस को सूचना
एक व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस के दी. व्यक्ति ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि दली पीपल के पास नाले से कुछ ऊपर ढांंक पर एक जूता पड़ा है. नाले के किनारे एक व्यक्ति के दोनों हाथ कपड़े से बन्धे हैं. इसके नाक और कान से खून निकल रहा है. मृतक ने नीले रंग की पैंट और स्वेटर पहनी है. इससे लगता है कि इसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने मार कर सड़क से नीचे नाले में फेंक दिया है. इस बयान पर थाना बरमाणा में आईपीसी की धारा 302 और 201 में मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढे़ं-ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही आधार कार्ड सुविधा, सरकार से लोक मित्र केंद्रों में सुविधा देने की मांग