हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में जगंल से मिला लापता व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - बिलासपुर में मिला शव न्यूज

बिलासपुर के जंगल में लापता व्यक्ति का शव चीड़ के पेड़ से लटका पाया गया है. मृतक की पहचान प्रकाश चंद उम्र 66 साल के रुप में हुई है. बता दें कि मृतक बीते सोमवार को घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा था.

dead body found in bilaspur
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 26, 2020, 7:48 AM IST

बिलासपुर: उपमंडल घुमारवी के तहत आने वाले दधोल गांव के व्यक्ति का शव जंगल से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान प्रकाश चंद उम्र 66 साल के रुप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रकाश चंद बीते सोमवार को सुबह घर से कहीं जाने के लिए निकला था, लेकिन उस दिन वापस घर नहीं पहुंचा, जिससे परिजनों ने हर जगह उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद परिवार वालों ने भराड़ी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच के दौरान मंगलवार सुबह मृतक का शव जंगल में चीड़ के पेड़ से लटका पाया गया.

वीडियो

डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि मृतक प्रकाश चंद दधोल में चाय की दुकान करता था और बीते सोमवार को घर से निकाला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच की गई, तो प्रकाश चंद का शव जंगल में चीड़ के पेड़ से लटका पाया गया. बहरहाल मामला दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:सड़क पर पड़े गड्ढों से पिकअप हुई स्किड, टला बड़ा हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details