हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी - छानबीन

बिलासपुर की भराड़ी के पास हटवाड़ में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला. यह व्यक्ति पेशे से चालक था.

dead body

By

Published : Aug 7, 2019, 10:07 PM IST

बिलासपुरः जिला की उपतहसील भराड़ी के देहरा गांव में सड़क के साथ खड़ी गाड़ी में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है. यह व्यक्ति पेशे से यह व्यक्ति अखबार लाने-ले-जाने का काम करता था.

स्थानीय लोगों ने भराड़ी थाना को सूचना दी कि गाड़ी के अंदर व्यक्ति पड़ा है तथा प्रतीत हो रहा है कि मृत है. मृत व्यक्ति अखबार सरहंद से सरकाघाट तक लाता था तो आज सरकाघाट से अखबार छोड़ कर घर वापिस लौट रहा था. व्यक्ति का शव पंचायत हटवाड़ के गाँव देहरा में शराब के ठेके के पास गाड़ी नंबर HP-69-7072 की ड्राइवर सीट पर मृत अवस्था में मिला.

ये भी पढ़ें-108 वर्ष की उम्र में भी तंदरुस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं देवकी नंद, 6 भाषाओं का रखते हैं ज्ञान

मृत व्यक्ति की पहचान जगदीश चन्द पुत्र श्री मौजी राम उम्र 58 साल गांव-हम्वोट, डाकखाना- हटवाड, तहसील-घुमारवीं जिला-बिलासपुर (हि०प्र०) के रूप में हुई है.

पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे ले लिया और शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-देवभूमि के 'शीत मरुस्थल' में प्रकृति है मेहरबान, गर्मियों में भी सुहावना रहता है यहां का मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details