बिलासपुरः जिला की उपतहसील भराड़ी के देहरा गांव में सड़क के साथ खड़ी गाड़ी में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है. यह व्यक्ति पेशे से यह व्यक्ति अखबार लाने-ले-जाने का काम करता था.
स्थानीय लोगों ने भराड़ी थाना को सूचना दी कि गाड़ी के अंदर व्यक्ति पड़ा है तथा प्रतीत हो रहा है कि मृत है. मृत व्यक्ति अखबार सरहंद से सरकाघाट तक लाता था तो आज सरकाघाट से अखबार छोड़ कर घर वापिस लौट रहा था. व्यक्ति का शव पंचायत हटवाड़ के गाँव देहरा में शराब के ठेके के पास गाड़ी नंबर HP-69-7072 की ड्राइवर सीट पर मृत अवस्था में मिला.
ये भी पढ़ें-108 वर्ष की उम्र में भी तंदरुस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं देवकी नंद, 6 भाषाओं का रखते हैं ज्ञान