बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के उपमंडल घुमारवीं के तहत पड़ने वाली पंचायत मल्यावर में 23 फरवरी को एक हादसा पेश आया था. जिसमें फोरलेन टोल प्लाजा मल्यावर में एक गाड़ी सतलुज नदी में जा गिरी थी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और दोनों चचेरे भाई थे. वहीं, सतलुज नदी के बहाव में लापता हुए चचेरे दोनों भाइयों के शव मिल गए हैं. एक भाई का शव ऋषिकेश तो दूसरे भाई का शव वीरवार को बैरी दड़ोला में मिला है.
पुलिस द्वारा दोनों शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर करवाया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को एक टाटा सूमो मल्यावर पंचायत के गांव ब्लोह में फोरलेन में अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिर गई थी. इसमें दो चचेरे भाई आशीष राणा व राजेश कुमार सवार थे. दोनों भाई सतलुज नदी के बहाव में बह गए थे. हालांकि प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद से सर्च अभियान चलाया, लेकिन इनका कुछ भी पता नहीं चल पाया.