हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BILASPUR: 15 दिन बाद मिले सतलुज नदी के बहाव में बहे दो चचेरे भाइयों के शव - एक गाड़ी सतलुज नदी में जा गिरी

हिमाचल प्रदेश में जिला बिलासपुर के घुमारवीं में एक पुराने मामले में लापता हुए दो व्यक्तियों के शव मिल गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

15 दिनों बाद मिले सतलुज नदी के बहाव में बहे दो चचेरे भाइयों के शव
15 दिनों बाद मिले सतलुज नदी के बहाव में बहे दो चचेरे भाइयों के शव

By

Published : Mar 9, 2023, 3:42 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के उपमंडल घुमारवीं के तहत पड़ने वाली पंचायत मल्यावर में 23 फरवरी को एक हादसा पेश आया था. जिसमें फोरलेन टोल प्लाजा मल्यावर में एक गाड़ी सतलुज नदी में जा गिरी थी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और दोनों चचेरे भाई थे. वहीं, सतलुज नदी के बहाव में लापता हुए चचेरे दोनों भाइयों के शव मिल गए हैं. एक भाई का शव ऋषिकेश तो दूसरे भाई का शव वीरवार को बैरी दड़ोला में मिला है.

पुलिस द्वारा दोनों शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर करवाया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को एक टाटा सूमो मल्यावर पंचायत के गांव ब्लोह में फोरलेन में अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिर गई थी. इसमें दो चचेरे भाई आशीष राणा व राजेश कुमार सवार थे. दोनों भाई सतलुज नदी के बहाव में बह गए थे. हालांकि प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद से सर्च अभियान चलाया, लेकिन इनका कुछ भी पता नहीं चल पाया.

दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर पर अभियान जारी रखा हुआ था, लेकिन दोनों भाइयों का कोई सुराग नहीं लग पाया था. ऐसे में वीरवार को दोपहर के समय दोनों भाईयों का शव कुछ-कुछ दूरी पर गोबिंदसागर झील में मिला है. बता दें कि कंदरौर, ऋषिकेश, भाखड़ा तक युवकों को तलाशा किया गया.

बिलासपुर डीएसपी राजकुमार ने बताया कि दोनों शव बरामद हुए है. परिजनों द्वारा दोनों की शिनाख्त करवाने के बाद पता चला है कि यह शव वही है जो कुछ दिन पहले सतलुज नदी में गिरने से लापता हो गए थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Accident in Ghumarwin: सतलुज नदी में गिरी गाड़ी, दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details