हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में मंगलवार से शुरू होगा पोषण माह, बिलासपुर में DC करेंगे अभियान की शुरुआत - himachal government

बिलासपुर में मंगलवार को डीसी राजेश्वर गोयल बिलासपुर में पोषण माह अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान में पूरे महीने 15 से 45 वर्षीय तक किशोरियों व महिलाओं को पोषाहार के बारे जागरूक किया जाएगा.

DC will start nutrition month campaign in Bilaspur
फोटो

By

Published : Aug 31, 2020, 4:04 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में 1 सितंबर से 20 सितंबर तक पोषण माह शुरू होने जा रहा है. जिला बिलासपुर में इस अभियान की शुरुआत उपायुक्त राजेश्वर गोयल करेंगे. इस अभियान में पूरे महीने 15 से 45 वर्षीय तक किशोरियों व महिलाओं को पोषाहार के बारे जागरूक किया जाएगा.

महिला एवं बाल कल्याण विभाग के कार्यकारी अधिकारी अंजू बाला ने बताया कि एक माह के इस अभियान में प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं से बात की जाएगी. इसमें पंचायत व एमसी एरिया से तहत आने वाली सभी महिलाएं मौजूद रहेंगी.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, खास बात यह रहेगी कि इस कॉन्फ्रेंसिंग में विभाग की ओर से सुपरवाइजर सहित अधिकारी व एक आयुर्वेदिक चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे. यह विशेषज्ञ महिलाओं व किशोरियों को पोषाहार के बारे जानकारी भी देंगे. साथ ही अगर किसी महिला को अपने स्वास्थ्य संबंधी कोई जानकारी लेनी हो तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सक से पूछ सकती हैं.

जानकारी देते हुए कार्यकारी अधिकारी अंजू बाला ने बताया कि इस कार्यकम को लेकर विभाग ने सारी तैयारियां कर ली हैं. विभाग ने सभी टीमों का गठन कर लिया है, वहीं यह टीमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं और किशोरियों को पोषण माह के बारे जागरूक करेंगी.

अंजू बाला ने बताया कि मंगलवार को उपायुक्त के माध्यम से पिछले साल इस अभियान में प्रथम स्थान हासिल करने पर आंगनबाड़ी, एएनएम और आशावकर्ज को सम्मानित भी किया जाएगा. वहीं, 2020 के इस अभियान को शुरू करने के लिए उपायुक्त द्वारा हरी झंडी दी जाएगी.

ऐसे आयोजित होंगे एक माह तक कार्यकम

1 से 5 सिंतबर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोषण आहार के बारे जानकारी दी जाएगी. उसके बाद 7 से 11 सिंतबर तक पोषक तत्वों से भरपूर भोजन के बारे जानकारी दी जाएगी. साथ ही सही तरीके से हैंडवॉश के बारे में बताया जाएगा.

14 से 19 सिंतबर तक अनिमिया के बारे में जागरूक किया जाएगा. अनिमिया के बचाव व लक्षणों के बारे चिकित्सक जागरूक करेंगे. वहीं, 21 से 26 सिंतबर तक डायरिया के बारे में बताया जाएगा. चिकित्सक जल जलित रोगों के बारे में किशोरियों व महिलाओं को जागरूक करेंगे. आखिर में 28 से 30 सिंतबर तक साफ-सफाई व महिला रोगों के बारे में जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details