बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में 1 सितंबर से 20 सितंबर तक पोषण माह शुरू होने जा रहा है. जिला बिलासपुर में इस अभियान की शुरुआत उपायुक्त राजेश्वर गोयल करेंगे. इस अभियान में पूरे महीने 15 से 45 वर्षीय तक किशोरियों व महिलाओं को पोषाहार के बारे जागरूक किया जाएगा.
महिला एवं बाल कल्याण विभाग के कार्यकारी अधिकारी अंजू बाला ने बताया कि एक माह के इस अभियान में प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं से बात की जाएगी. इसमें पंचायत व एमसी एरिया से तहत आने वाली सभी महिलाएं मौजूद रहेंगी.
वहीं, खास बात यह रहेगी कि इस कॉन्फ्रेंसिंग में विभाग की ओर से सुपरवाइजर सहित अधिकारी व एक आयुर्वेदिक चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे. यह विशेषज्ञ महिलाओं व किशोरियों को पोषाहार के बारे जानकारी भी देंगे. साथ ही अगर किसी महिला को अपने स्वास्थ्य संबंधी कोई जानकारी लेनी हो तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सक से पूछ सकती हैं.
जानकारी देते हुए कार्यकारी अधिकारी अंजू बाला ने बताया कि इस कार्यकम को लेकर विभाग ने सारी तैयारियां कर ली हैं. विभाग ने सभी टीमों का गठन कर लिया है, वहीं यह टीमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं और किशोरियों को पोषण माह के बारे जागरूक करेंगी.