हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC की जनता से अपील, स्वास्थ्य विभाग को दें कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की जानकारी - एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान

उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आया हुआ है तो तुरंत इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें.

DC OFFICE BILASPUR
डीसी कार्यालय

By

Published : Jun 2, 2020, 6:17 PM IST

बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने कहा कि जिला में किसी भी व्यक्ति के संपर्क में अगर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आया हुआ है तो तुरंत इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें. उन्होंने बिलासपुर की समस्त जनता से आग्रह किया है कि वह किसी भी तरह की अफवाहों में न आएं.

उपायुक्त बिलासपुर के फेसबुक पेज के माध्यम से प्रतिदिन लोगों तक सारी जानकारी पहुंचाई जा रही है, ऐसे में उन्होंने कंटेंनमेंट व बफर जोन के लोगों से भी आग्रह किया है कि अगर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आया हुआ है तो इसकी सूचना तुरंत दें.

उपायुक्त ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के अभी तक जितने भी लोग संपर्क में आए थे, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, संदिग्धता के आधार पर भी कई सैंपल उक्त क्षेत्र में लिए गए हैम, जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

वीडियो रिपोर्ट.

उपायुक्त ने बताया कि वैसे तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस क्षेत्र में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर-टू-डोर जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच व अन्य सारी जानकारी जुटा रही है, लेकिन उन्होंने बिलासपुर की समस्त जनता से भी आग्रह किया है कि अगर कोई भी आपके पास जानकारी है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग या फिर जिला प्रशासन के पास दें.

वहीं, उन्होंने यह भी साफ किया है कि अगर कोई व्यक्ति फेसबुक या फिर सोशल मीडिया में गलत जानकारी डालते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी, क्योंकि सबसे ज्यादा अफवाहें सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रही है, जिस पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से फेसबुक पर पूरी नजर रखी हुई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल, 8 जून के बाद खुलेंगे मंदिर और होटल

ABOUT THE AUTHOR

...view details