बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने कहा कि जिला में किसी भी व्यक्ति के संपर्क में अगर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आया हुआ है तो तुरंत इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें. उन्होंने बिलासपुर की समस्त जनता से आग्रह किया है कि वह किसी भी तरह की अफवाहों में न आएं.
उपायुक्त बिलासपुर के फेसबुक पेज के माध्यम से प्रतिदिन लोगों तक सारी जानकारी पहुंचाई जा रही है, ऐसे में उन्होंने कंटेंनमेंट व बफर जोन के लोगों से भी आग्रह किया है कि अगर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आया हुआ है तो इसकी सूचना तुरंत दें.
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के अभी तक जितने भी लोग संपर्क में आए थे, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, संदिग्धता के आधार पर भी कई सैंपल उक्त क्षेत्र में लिए गए हैम, जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.